What is Dream11 : How to play Dream11 Game | Dream11 क्या है और कैसे खेलें जीतें पूरी जानकारी


 How to play Dream11 Game | Dream 11 क्या है और कैसे खेलें पूरी जानकारी

Dream 11 par khelne ke pro tips

Image (Google Source)

Dream11 पर खेलने के प्रो टिप्स 

Dream11 :

Dream11 के बारे में आप सभी ने शायद सुना ही होगा और साथ ही साथ टीवी पर इसका प्रचार भी देखा होगा , अभी इसका प्रमोशन पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करते है , ये एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन और वेबसाइट है जो आपकी खेल के प्रति जो नॉलेज है उसे आपकी रोज की आमंदनी में बदल सकता है | अगर बात करे अपने देश में सर्वाधिक लोकप्रिय खेल की तो क्रिकेट ही एक ऐसा गेम है जिसे हर भारतीय देखना और खेलना पसंद करता है | भारत में क्रिकेट बहुत अधिक मात्रा में खेला और देखा जाता है , और दुनिया का सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट आईपीएल भी इंडिया में ही खेला जाता है जो की इसकी लोकप्रियता को भारत में दर्शाता है | ड्रीम ११ एक फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है , जिससे आप अपने स्किल के अनुसार फैंटसी टीम क्रिएट कर सकते हो , और पैसे कमा सकते हो | ड्रीम ११ प्लेटफार्म भी क्रिकेट से ही जुड़ा हुआ एक मंच है | यहाँ पर वर्चुअल फैंटसी गेम खेला जाता है | ड्रीम ११ से मनोरंजन के साथ साथ पैसा कमाने का एक साधन है |


Dream11 एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है , इसका आप मोबाइल आप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते है | इसमें क्रिकेट के साथ साथ अन्य फैंटसी गेम भी खेल सकते है , जैसे कबड्डी , बेसबॉल, फुटबॉल , हॉकी इत्यादि |


स्थापना :

इस फैंटसी प्लेटफॉर्म की स्थापना बर्ष २००८ में हर्ष जैन और भाविश सेठ ने मिल कर की थी |  अप्रैल २०१९ से ड्रीम ११ यूनिकॉर्न क्लब में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंपनी बन चुकी है ,  और इस साल यानि २०२० में इस कंपनी को आईपीएल को स्पोंसर करने का मौका मिल चूका है , इस बार का आईपीएल UAE में खेला जा रहा है |


जानकारी के साथ साथ रखे साबधानी :

आज के समय में ड्रीम ११ की तरह ही अनेक फैंटसी गेम एप्लीकेशन आ चुके है , लेकिन ड्रीम ११ ने इंडियन मार्किट में एक अलग ही जगह बना रखी है , इसे पीछे छोड़ पाना अभी किसी के बस की बात नहीं है | फैंटसी स्पोर्ट्स का इस्तेमाल अपनी गेम नॉलेज के साथ आपको बेनिफिट दे सकती है , लेकिन एक बात का विशेष धयान रखना चाहिए की इसका इस्तेमाल एक सीमा के अंदर ही करना चाहिए , ज्यादा लालच के चक्कर में हमे ज्यादा नुकसान भी उठाना पड सकता है | क्युकी ऐसा जरुरी नहीं की हम हर बार जीत ही जाये , जीतने के साथ साथ हारने के चांस ही होता है | और बहुत अधिक खेलने की बजह से हमे इसकी लत भी लग जाती है जो कि बाद में नुकसान देती है |


कैसे खेले :

फैंटसी स्पोर्ट्स पर खेलने के लिए आपको अपने फोन में इसका एप्लीकेशन इनस्टॉल करना होगा , उसके बाद कुछ आसान सी जानकारी फइलल करके आप रजिस्टर कर सकते है | रजिस्टर करने के बाद आप इसमें गेम का सेक्शन सेलेक्ट करके अपनी टीम क्रिएट कर सकते है | 


क्रिकेट टीम क्रिएट करने का सही तरीका :

Dream11 या अन्य फैंटसी स्पोर्ट पर सही टीम क्रिएट करने के लिए जरुरी है कि आपको उस मैच की जिसे आप खेलना चाह रहे है उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए | जैसे - मैच में खेलने बाले प्लयेर के रिकार्ड्स के  बारे में , उसकी करंट फोम के बारे में आदि जानकारी होनी चाहिए | इसके अलावा मैच जिस मैदान में होने वाला है उसकी पिच रिपोर्ट क्या है ? पिच स्पिन फ्रेंडली है या फ़ास्ट बोलिंग के अनुरूप है | इसके साथ साथ मौसम रिपोर्ट की जानकारी भी रखना बेहद आबश्यक है | उसके बाद ही खिलाड़ियों का चयन करे | बैसे तो एक बैलेंस टीम बनाने के लिए दोनों टीम के प्लेयर लेने होते है | बेस्ट कॉम्बिनेशन के लिए ६ और ५ खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन बेस्ट माना जाता है , और फिर अपने नॉलेज के हिसाब से आप ७ और ४ का कॉम्बिनेशन भी कर सकते है | इसके बाद सबसे महत्वपूर्ण होता है कप्तान और उपकप्तान का चयन करना |


कप्तान और उपकप्तान का चयन कैसे करे :

कप्तान और उपकप्तान का चयन करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखे की क्रिकेट मैच का टाइप क्या है ? टी-२० है या फिर एक दिवसीय मैच है या फिर टेस्ट मैच है , उसी के अनुसार कप्तान और उपकप्तान का चयन करना चाहिए | अगर मैच टी-२० है तो ज्यादातर टॉप आर्डर बैट्समैन और  आलराउंडर का कॉम्बिनेशन के साथ कप्तान और उपकप्तान का चयन करना चाहिए |

और अगर Oneday  मैच है तो अपने स्किल के हिसाब से आलराउंडर्स पर ज्यादा फोकस करना चाहिए इसके साथ साथ आप किसी अच्छे बॉलर पर भी कप्तान बना सकते हो |


पॉइंट सिस्टम क्या है ?

पॉइंट सिस्टम अलग अलग फैंटसी स्पोर्ट का अलग अलग हो सकता है | इसलिए हमेशा टीम क्रिएट करने से पहले उस फैंटसी स्पोर्ट अप्लीकेशन का पॉइंट सिस्टम जरूर पढ़ना चाहिए फिर उसके बाद ही पॉइंट सिस्टम के अनुसार ही टीम क्रिएट करनी चाहिए | अगर बात ड्रीम ११ की करे तो यहां बॉलर और बैट्समैन दोनों के पॉइंट सिस्टम बैलेंस होते है इसलिए टीम में बॉलर और बैट्समैन बराबर भी ले सकते हो |


शुरुआत किस तरह की league  से करनी चाहिए :

मेरे हिसाब से अगर आप फैंटसी स्पोर्ट खेलना शुरू कर रहे है तो आप शुरू में ग्रैंड लीग से शुरू करे , क्योंकी जैसे जैसे खेल का अनुभव होता जायेगा फिर आप स्माल लीग भी खेल सकते हो | और ग्रैंड लीग में काम पैसा लगा कर ज्यादा कमा सकते हो |


क्या ड्रीम ११ पर खेलना जरुरी है :

ऐसा बिलकुल जरुरी नहीं है इसके अतिरिक्त बहुत से एप्लीकेशन है , वहां पर भी बिलकुल खेल सकते हो , लेकिन आज ड्रीम ११ एक ब्रांड बन चुका है , लोगो का सबसे भरोसेमंद गेमिंग अप्प बन चुका है , इसलिए लोगो का सबसे ज्यादा ट्रैफिक इसी पर है |


क्या हर मैच में खेलना आवश्यक है ?

 हर मैच में खेलने की कोई जल्बाजी या कोई आवस्यकता नहीं है , क्युकी बिना जानकारी के मैच लगा कर खेलना जरुरी नहीं की हर बार आपको बेनिफिट ही दे , हो सकता आपको ज्यादा नुकसान उठाना पड़े | आपको जिस मैच में पूरी जानकारी हो और पूरा वक्त हो मैच में टीम बनाने का तभी मैच खेले अन्यथा स्किप कर सकते हो |


Note -  Points always to be remember:

१- डेली इन्वेस्टमेंट की पहले से एक प्लानिंग करे 

२- पैसा हमेशा लिमिट में लगाए जो कि आप हानि होने की स्थिति में एडजेस्ट कर सको |

३- अगर आपके पास पैसा आपकी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरी करने के अलावा हो तो लगाए |

४- पैसा किसी से उधर ले कर न लगाए , बापस आने की कोई गारंटी नहीं होती है फैंटसी स्पोर्ट में 

५- बहुत ज्यादा हार जाने पर कुछ समय के लिए दूरी बनानी चाहिए 

६- जीत जाने की स्थिति में भावनाओ में बह के अधिक पैसा न लगाए 

७- और सबसे महत्वपूर्ण बात की हार या जीत कि स्थिति में सयंम बनाये रखे , कोई जोखिम भरा कदम न उठाये 

 

यह भी देखे : बजन कम करने के लिए मील(Diet Meal ) चेक करे >>>






Post a Comment

0 Comments