RR vs CSK Dream11 Team Hints And Predictions, Captain And Vice-Captain, Fantasy Cricket IPL 2020 RR vs CSK Dream11 Tips

RR vs CSK Dream11 Team Hints And Predictions, Captain And Vice-Captain, Fantasy Cricket IPL 2020


RR vs CSK Dream11 Tips And Prediction

 

Dream11 IPL 2020 

आज आईपीएल टी-२० का चौथा मैच राजस्थान और चेन्नई के बीच खेला जाना है , मैच बेहद रोचक होने वाला है | आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई अपना पहला मैच जीत कर पॉइंट टेबल में अपना स्थान बना चुकी है , वही राजस्थान को अपने इस सीजन का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी | आज का मैच बहुत ही रोचक और दोनों टीम्स के लिए मह्त्वपूर्ण होने वाला है |

RR vs CSK Dream11 Tips And Predictions :

चेन्नई  -

सम्भाबित प्लेइंग एलेवेन -

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान),शेन वाटसन, मुरली विजय , फाफ डुप्लेसिस , अबन्ती रायडू , रविंद्र जडेजा , सेम करन / ब्रावो  , केदार जाधव , ngidi , दीपक चाहर , पियूस चावला  


राजस्थान  -

सम्भाबित प्लेइंग एलेवेन -

स्टीवन स्मिथ ( कप्तान) , जोस बटलर , संजू सेमसन , रोविन उथप्पा , बेन स्टोक्स , रियान पराग , मनन वोहरा / राहुल तेबतिया ,  जोफ्रा आर्चर , श्रेयस गोपाल , जयदेव उनतकात , अंकित राजपूत 


पिच रिपोर्ट - शारजाह स्टेडियम ,शारजाह 

शारजाह की पिच ज्यादातर तेज गेंदबाज की मदद करती है , यहां शुरू में गेंद स्विंग होती है , जिससे गेंदवाज को विकेट मिलते है | इस पिच का एवरेज स्कोर पहले बैटिंग करते हुए - 156  है और स्कोर का पीछा करते हुए एवरेज स्कोर 143 है | 


लास्ट टी-20  मैच -

लास्ट 3  मैच में कुल तेज गेंदबाज को 28 

और स्पिन गेंदबाजी को 8 विकेट मिले 



Must  have  Players/जरुरी खिलाडी - रविंद्र जडेजा , रायडू, दीपक चाहर , बेन स्टोक्स , रोबिन उथप्पा , स्टीवन स्मिथ , संजू सेमसन ,


On  this ground 

रविंद्र जडेजा  - 

रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के हिस्सा है और उन्होंने पिछले मैच में भी दो विकेट के साथ साथ 10  रन बनाये थे | इसलिए उन्हें टीम में रखना बहुत जरुरी है , वो मैच विनर प्लेयर साबित हो सकते है |

मैच - 1

रन - 10 

विकेट  - 2 


रायडू -

रायडू पूर्व भारतीय खिलाडी है , उन्होंने आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई थी , उन्होंने 71  रन की पारी खेल कर चेन्नई को जीत दिलाई |

मैच - 1

रन - 71 


दीपक चाहर -

दीपक चाहर टी-२० के बेहतरीन गेंदवाज माने जाते है, टी-20 में 5 विकेट लेने का कारनामा उनके नाम है | पिछले मैच में उन्होंने अहम 2 विकेट चटकाए थे |

 

over -4

विकेट - 2


बेन स्टोक्स  -

बेन स्टोक्स इंग्लॅण्ड के आलराउंडर प्लेयर है , पिछले साल हुए वर्ड कप में उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी | आईपीएल का पिछले सीजन भी उनका शानदार रहा था , स्टोक्स गेंद और बल्ले दोनों से फैंटसी पॉइंट वाले मह्त्वपूर्ण खिलाडी साबित हो सकते है |

मैच - 0 

रन - 0 


स्टीवन स्मिथ  -

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान , और बर्तमान प्लेयर  है , शानदार बल्लेबाजी के जाने जाते है , हालांकि फ़िलहाल अच्छी फॉर्म में नजर नहीं आ रही है | पिछली टी-20  सीरीज में उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं दिलखा पाए है , लेकिन एक शानदार प्लेयर है , अच्छे पॉइंट दे सकते है |

 मैच - 0

रन - 0


रोबिन उथप्पा -

पूर्व भारतीय खिलाडी , अब तक आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है , पिछले सीजन तक वो कोलकाता के लिए खेलते आ रहे थे | इस साल राजस्थान के लिए खेलते नजर आएंगे | शानदार फार्म में है |

मैच - 0

रन - 0


संजू सेमसन -

बेहतरीन बल्लेबाज में से एक है , काफी अच्छा स्ट्राइक रेट है इनका | फैंटसी के लिए बहुत ही शानदार प्लेयर साबित हो सकते है |


Key Players  - लुंगी निगोडी , सेम करन , शेन वाटसन , संजू सेमसन , रियान पराग 

Punt - जोफ्रा आर्चर , उनतकत , फाफ डुप्लेसिस , महेंद्र सिंह धोनी 



बेस्ट चॉइस फॉर कप्तान - जोस बटलर , उथप्पा , रविंद्र जडेजा  


बेस्ट चॉइस फॉर उपकप्तान - सेम करन , आर्चर , स्टीवन स्मिथ  



एक्सपर्ट एडवाइस -

शारजाह  स्टेडियम की पिच शुरू में फ़ास्ट बोलर्स को मदद करती है , साथ ही साथ इसका उछाल और गति धीमे होती जाती है , इसलिए यहां फ़ास्ट बोलर्स को ज्यादा सफलता मिलती है , पावर प्ले के बाद बैटिंग थोड़ी आसान हो जाती है , टॉस जीतने के बाद यहाँ टीम बल्लेबाजी करना पसंद करती है | इसलिए यहाँ फैंटसी टीम चुनते समय अपनी टीम में तेज गेदबाजो को अपनी टीम में शामिल करे , साथ आलराउंडर्स को भी टीम में रखे | कॅप्टन और उपकप्तान चुनते समय आप बॉलर्स के साथ भी जा सकते हो |



My fantasy  team  1

for  small  league - 

बिकेटकीपर - जोस बटलर (कप्तान), संजू सेमसन  

बल्लेबाज - फाफ डुप्लेसिस , रायडू , रोबिन उथप्पा 

allrounders  -बेन स्टोक्स (उप  कप्तान), रविंद्र जडेजा , सेम करन  

गेंदबाज - दीपक चाहर , लुंगी निगडी, आर्चर 




My fantasy  team  1

for  grand league - 

बिकेटकीपर -  संजू सेमसन  

बल्लेबाज - स्टीवन स्मिथ , रायडू , रोबिन उथप्पा 

allrounders  -बेन स्टोक्स , रविंद्र जडेजा , सेम करन , रियान पराग   

गेंदबाज - दीपक चाहर , लुंगी निगडी (कप्तान), आर्चर(उप  कप्तान) 


Grand League Tips - ग्रैंड लीग जीतने के लिए टीम में 5 फ़ास्ट बोलर्स और 1 स्पिनर के साथ मिडिल आर्डर के तीन बल्लेबाज टीम में शामिल होने चाहिए , कप्तान एक शीर्ष गेंदबाज और उपकप्तान आलराउंडर में से होना चाहिए |


Post a Comment

0 Comments