Which is the best course after 12 : Best Course after 12 Commerce

 Best Course after 12 : Best Course after 12th Commerce 


एक छात्र होने के नाते 12वी पास करने के बाद सामान्यतया दवाव महसूस करने लगते है | वो दवाव इस बात का होता है की आगे की पढ़ाई या करियर किस क्षेत्र में बनाया जाये | यहां से छात्रों को वो राहे चुननी होती है जो उनके भविष्य दिशा को तय करती हो | 
इसलिए ये फैसला बड़ी ही सोचकर और समझदारी के साथ लिया जाना चाहिए | कॉमर्स , साइंस या कला हर स्ट्रीम का छात्र अपने ही क्षेत्र में करियर बनाने की सोचता है | 
अगर हम बात करे कॉमर्स के क्षेत्र की तो इसमें ऑप्शन की कमी नहीं होती है लेकिन ये जरुरी है की सही कोर्स का चुनाव होना आवश्यक है |  इसलिए इस आर्टिकल में हम आपकी सहायता करने के लिए कुछ अच्छे कोर्स जो आपको चुनने चाहिए , उनके  बारे में जानकारी provide करा रहे है |

C A / सीए - चार्टेड अकउंटेंट एक बेहतरीन बिकल्प के रूप में आपके लिए हो सकता है, इस कोर्स की हमारे देश में बहुत ही डिमांड होती है | इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 % मार्क्स के साथ पास होने बाद आप चार्टेड एकाउंटेंसी कर सकते है | growing India में आज प्राइवेट companies में CA की बहुत ही ज्यादा डिमांड होती है | इसलिए आपके लिए ये फील्ड बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हो सकता है |

CS कंपनी सचिव - कॉमर्स से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए CS भी CA की तरह ही काफी लोकप्रिय कोर्स है | सीएस भी सीए की तरह किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 % मार्क्स के साथ पास करने के बाद कर सकते है | सीएस करने के बाद जॉब की सम्भाबनाये बहुत अधिक होती है , कोई भी छात्र सीएस करने के बाद आसानी से अच्छी जॉब पा सकता है | सीएस करने के बाद स्टूडेंट सीधा कंपनी में कंपनी सचिव बनाने के योग्य माना जाता है |

बी कॉम - 
बैचलर ऑफ कॉमर्स यानि बीकॉम एक डिग्री कोर्स है जिसे हर कॉलेज अपने पाठ्यक्रम में शामिल ज़रूर करता है। इस पाठ्यक्रम की अवधि भारतीय कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में 3 साल की होती है। जिसे किसी भी यूनिवर्सिटी या अन्य शिक्षण संस्थान से किया जा सकता है।



Post a Comment

0 Comments