१० बॉलीवुड सेलेब्रिटी जिन्होंने पिछले पांच महीने में कहा दुनिया को अलबिदा , Bollywood News in hindi ,

 

१० बॉलीवुड सेलेब्रिटी जिन्होंने पिछले पांच महीने में कहा दुनिया को अलबिदा | Bollywood News in hindi
 

Bollywood News in hindi

For reading Rochak Kahaniya click here 


Bollywood News in hindi:

साल २०२० , लोगो को याद रहेगा , एक महामारी के लिए जिसने न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया को हिला के रख दिया है | पूरी दुनिया में कोरोना नाम की महामारी ने अपनी जड़े फैला रखी है , जिसकी बजह से लोगो का आम जीवन तहस नहस हो चुका है , लोगो के रोजगार चले गए , किसी का परिबार चलने बाले शख्स ही चले गए | साल २०२० , ८० के दशक की पुलिस की तरह लगता है , इसने हमे चौतरफा घेरा हुआ है , कोरोना इन्फेक्शन,लॉकडाउन, वर्क फ्रॉम होम , हर दिन किसी न किसी जाने माने हस्ती के गुजर जाने की खबरे , नौकरी चले जाने का मेल , इन सब को देख कर दिमाग पर इसका गहरा असर पड़ता है | मानसिक रूप परेशानी बढ़ा दिया है | ऐसे में जाने माने बॉलीबुड के गुजर चुके सेलेब्रिटीज़ को आज  एक बार याद करके उनके बारे में जानते है |


१- इरफ़ान खान ( २९ अप्रैल ,२०२०)

उम्र -५३


इरफ़ान ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविज़न से की थी , फिल्मो में काम करने के लिए लुक्स नहीं , टैलेंट चाहिए , इस कांसेप्ट के सहारे इरफ़ान टीवी से फिल्मो में आये | इरफ़ान ने सबसे पहले सलाम बॉम्बे फिल्म में सिर्फ २ मिंट का रोल करने के साथ ही बड़े परदे पर एंट्री की | इसके बाद इंग्लिश फिल्म द वर्रिएर में लीड रोल में नजर आए | अगले कुछ सालो में मकबूल और हासिल जैसी बड़ी फिल्मे देकर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ी | इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा , बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक उनका नाम चला , द नेमसेक , द स्लमडॉग मिलिनियर , से लेकर पान सिंह तोमर और द लंच बॉक्स तक का सफल सफर रहा | वो आखिरी बार अंग्रेजी मध्यम में नजर आए थे |


२- ऋषि कपूर (३० अप्रैल २०२०)

ऋषि कपूर एक ऐसे खानदान से आये थे जहाँ से पहले ही अनेक सुपर स्टार बॉलीवुड में आ चुके थे , और ब्लॉकबस्टर फिल्मे दे चुके थे , ऋषि भी किसी से काम नहीं थे , इन्होने ने भी अपनी दूसरी ही फिल्म बॉबी को ब्लॉकबस्टर बनाने का काम किया | करियर के शुरुआती दौर में ही सुपर स्टार बन चुके ऋषि कपूर ने आगे चल कर कभी कभी , अमर अकबर एंथनी , कर्ज , चांदनी , नसीब समेत लगभग एक सौ फिल्मो में काम किया | उनके नाम के साथ रोमांटिक हीरो का टैग लग चुका था उन्होंने लगभग सभी फिल्मो में रोमांटिक किरदार किये थे | साल २००० के बाद ऋषि ने दो दुने चार , दिल्ली ६, लव आज कल, १०२ नॉट आउट , और मुल्क जैसे बेहतरीन फिल्मे दी , उनकी आखिरी फिल्म द बॉडी थी |


3-मोहित बघेल ( २३ मई 2020)

उम्र - २६ साल 

मोहित ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान की फिल्म रेड्डी से की थी | फिर वो उनके साथ जय हो में भी नजर आए | मोहित ज्यादातर साइड रोल में ही दिखा करते थे | मिलन टॉकीज और जबरिया जोड़ी में उनका रोल कुछ ऐसा ही था | बीमारी से पहले मोहित ने यशराज की फिल्म बंटी और बबली २ में काम किया था | ये उनकी आखिरी फिल्म थी , जो आगे चल कर रिलीज होने वाली है |



4-बाजिद खान ( १ जून २०२०)

उम्र - ४७ ईयर |

बाजिद पेशे से एक  म्यूजिक कंपोजर थे , वे अपने भाई साजिद के साथ मिलकर काम करते थे | दोनों ने मिलकर १९९८ में आयी सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से अपने करियर की शुरुआत की | उसके बाद सलमान की ही फिल्म तेरे नाम , वांटेड , दबंग , एक था टाइगर , समेत लगभग १०० फिल्मो में संगीत दिया | वो एक प्रयोगधर्मी संगीतकार थे |


५ बासु चटर्जी (४ जून २०२०)

उम्र - ९०


बासु चटर्जी को हिंदी सिनेमा में माध्यम बर्गीय हीरो को काम देने के लिए जाना जाता था , और उनकी फिल्मो के हीरो के पास कार नहीं होती थी , वो बस में घूमर करते थे , लेकिन उनके पास दिल होता था, और उन्हें प्यार हो जाता था | उन्होंने अपने करियर में चित चोर , छोटी से बात , रजनीगंधा , जैसी हलकी फुलकी फिल्मो के साथ एक रुका हुआ फैसला , और कमला की मौत जैसी गंभीर सामाजिक फिल्मे बनाई |


६ - सुशांत सिंह राजपूत ( १४ जून २०२० )

उम्र - ३४ साल 

सुशांत ने भी अपना करियर टीवी से शुरू किया , टीवी में आने से पहले वो बैकग्राउंड डांसर थे , टीवी में उनका पहला धारावाहिक "किस देश में है मेरा दिल" था | उसके बाद उन्होंने पवित्र रिस्ता किया जिससे उन्हें अपार ख्याति मिली , फिर उनका काय पोछे से बॉलीवुड में एंट्री मिली | उनकी सफल फिल्म महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म एम् एस धोनी से सुपर स्टार बन गए | इसके साथ ही सुशांत पिके , सोंचिडिया , छिछोरे , समेत कुल ११ फिल्मो में काम किया | उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा जो उनके मौत के बाद रिलीज हुयी है | सुशांत की मौत का कारण अभी भी स्पस्ट नहीं हुआ है , मामले की सीबीआई जाँच चल रही है | 


7-जगदीप  (८ जुलाई २०२०)

उम्र - ८१ साल

जगदीप ने अपना करियर बाल कलाकार के रूप में शुरू किया था , और अपने ६ दशक लम्बे करियर में लगभग ४०० से ज्यादा फिल्मो में काम किया , उनके मशहूर किरदारों में एक शोले फिल्म में सुरमा भोपाली का किरदार भी एक है , उस किरदार के लिए वो बहुत प्रसिद्ध हुए | उनकी कुछ यादगार फिल्मे , पुराना मंदिर , अंदाज़ अपना अपना इत्यादि है |


8- कुमकुम (२८ जुलाई २०२०)

उम्र - 86

 कुमकुम ने अपने करियर में ११५ फिल्मो से ज्यादा में काम किया था | इसमें गुरदत्त के साथ प्यासा और देवानंद की फिल्म सीआईडी ख़ास है | उन्हें पार,ये बम्बई है मेरी जान , और मेरे महबूब कयामत होगी , जैसे गानो के लिए याद किया जाता है |


9 - सरोज खान (३ जुलाई २०२०)

उम्र  - ७१ 

जानीमानी कोरियोग्राफर सरोज खान ने अपना करियर एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में शुरू किया था और बाद में इसी फील्ड में अपना नाम किया और बॉलीवुड की डांस गुरु बन गयी | उन्होंने अपने जीवन में २००० से ज्यादा गानो में कोरिओग्राफी की | एक दो तीन , चोली के पीछे क्या है , डोला रे डोला , धक् धक् करने लगा , जैसे हिट गानो की कोरियोग्राफी की | उन्होंने अपने काम के लिए तीन बार नेशनल अवार्ड हासिल किया था |


10 - हरीश शाह ( ७ जुलाई २०२०)

उम्र - ७६

हरीश पेशे से एक फिल्म प्रोडूसर थे , उनकी पहिचान राजेश खन्ना की फिल्म मेरे जीवन सही से मानी जाती है | इसके अलावा उन्होंने , कला सोना , राम तेरे कितने नाम , जैसी बड़ी बड़ी फिल्मो में पैसा लगाया | उन्होंने ऋषि कपूर की फिल्म धन दौलत से डारेक्शन में कदम रखा | २००३ में सनी देओल की फिल्म जाल उनके प्रोडक्शन की अंतिम फिल्म थी |


For reading Rochak Kahaniya click here 


Post a Comment

0 Comments